December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के विकास को लेकर आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कही यह बड़ी बात।

Spread the love

काशीपुर की समस्याओं के लिए संघर्षरत काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) के द्वारा आज काशीपुर में एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया। इस मंथन बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और समाजसेवी दीपक बाली के साथ साथ काशीपुर के बुद्धिजीवी लोगों ने प्रतिभाग किया।

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक होटल के सभागार में काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) के अध्यक्ष राजीव घई के नेतृत्व में काशीपुर की समस्याओं और उसके समाधान के लिए एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया। मंथन बैठक में काशीपुर के डॉक्टर्स, सीए, उद्योगपतियों के साथ साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवी व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इस मंथन बैठक में आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार तथा उद्योगपति तथा समाजसेवी दीपक बाली ने भी प्रतिभाग किया। मंथन बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखंड बनने के बाद से काशीपुर की समस्याओं के साथ साथ काशीपुर को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में स्मार्ट सिटी की दौड़ में काशीपुर का नाम कैसे आये इस पर भी चर्चा की गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और उद्योगपति तथा समाजसेवी दीपक बाली ने काशीपुर के विकास को लेकर जहां खुद का बनाया हुआ मेनिफेस्टो सबके सामने रखा तो वहीं साफतौर पर कहा कि यदि उनकी सरकार प्रदेश में नहीं आयी और वह विधायक बने तो काशीपुर जिले को छोड़कर काशीपुर के विकास को लेकर अन्य 11 वादे हर हालत में पूरे करेंगे। यदि वह पूरे नहीं कर पाए तो दोबारा जनता के बीच मे वोट मांगने नहीं आएंगे। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के पूर्व सांसद तथा विधायक पुत्रों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पार्टी तथा दोनों के पिता के नाम अलग कर दिया जाए तो जनता खुद ही समझ जाएगी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने मंच के माध्यम से काशीपुर के विकास से संबंधित अपना मैनिफेस्टो पेश किया है। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि विधायक पद के प्रत्याशी ने अपने शहर के विकास के लिए स्वयं का मैनिफेस्टो बनाया है। उन्होने आज अपने शहर के लिए 12 गारन्टी दी हैं उससे सभी को अवगत कराया है। अपने काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए शहर के विकास के लिए योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों ने अब तक शहर के विकास की जगह शहर का विनाश किया है जनता उन जनप्रतिनिधियों को हटाएगी। उसके बाद हम सब लोग मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी बारा वारंटी ओं में से जिले की गारंटी सरकार बनने पर पूरी की जाएगी, उसके अलावा उनके विधायक बनने पर बाकी 11 गारंटियां पूरी की जाएंगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो काशीपुर के विकास की सोच रखने वाली संस्था और संगठनों के साथ वह हमेशा काम करते रहेंगे।