December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने किया रोड शो और जनसभा।

Spread the love

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काशीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और विधायक हरभजन चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में जनसभा और जनसंपर्क कर स्थानीय जनता से वोट मांगे।

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के अब जब सिर्फ कुछ ही दिन शेष बचे है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जनसभा और जनसंपर्क के माध्यम से आम जनता से संपर्क साधना तेज कर दिया है। इसी के तहत अपने तूफानी दौरे के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुँचे। काशीपुर में पहले उन्होंने सैनिक कॉलोनी में पहुंचकर काशीपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद उन्होंने काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए जिला चौक तक जनसंपर्क किया।

जनसभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा विधानसभा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा समेत अन्य मंचासीन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनसभा में मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की तरफ से बड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंच से अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी व त्रिलोक सिंह चीमा को आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में लोगों को वोट देने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अबकी बार भाजपा की 60 के पार सीटें आयेंगी औऱ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की सेना के प्रति समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी बड़े त्यौहार और अपना जन्मदिन माइनस 10 डिग्री तापमान पर देश की रक्षा करने वाले सैनिको के मध्य जाकर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सैनिक का पुत्र हूँ भाजपा जॉइन करने के बाद मेरे पिताजी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर तुमने बहुत अच्छा काम किया है। वही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, सड़कों का निर्माण आदि का उदाहरण दिया।