December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सपा प्रत्याशी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का दामन

Spread the love

प्रदेश में विधानसभा में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं ! अब ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है ! वहीं पार्टियों में इधर से उधर से उधर होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है ! इसी के तहत काशीपुर विधानसभा सीट पर आज उस वक़्त काफी बड़ा उलटफेर तब हुआ जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों समेत कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कर ली !

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित किसान कांग्रेस के महानगर कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण करवाई ! इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ अत्याचार किया था ! उसके बाद उन्होंने राजनीति का रूख किया तथा टिकट के लिए दावेदारी कि ! उन्हें प्रतीत हुआ कि अगर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस का नुक्सान होता ! पैसों के लेनदेन की ख़बरों के बावत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां खबर फैला रही है ! उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है नाकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ! मैं किसान भाइयों जहाँ भी जा रहा था किसान भाइयों का अपार समर्थन मिल रहा था ! ऐसे में डॉ यह भी था कि कहीं वः यह सीट हार न जाएँ इसीलिए कांग्रेस को समर्थन दिया ! उन्होंने कहा कि किसानों के नुक्सान को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया ! किसानों को मान सम्मान कांग्रेस पार्टी में मिल रहा है ! सपा में अपनी छवि धूमिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है ! वहीं इस पूरे मामले पर फोन पर हुई बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि छाबड़ा ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी तक पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं है जो कि कांग्रेस में बलजिंदर सिंह के साथ शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस पार्टी में बलजिंदर सिंह के साथ शामिल हुए हैं वह नहीं जानते कि वह लोग कौन हैं वह पार्टी के लोग नहीं हैं। अभी उन्होंने कहा कि बलजिंदर सिंह के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही जल्द करने जा रही है।