उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने बरसात के बावजूद भी जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड क्रांति दल के काशीपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में वोट करने की अपील की। मंच पर से कार्यक्रम का संचालन आरसी त्रिपाठी ने किया।
आपको बताते चलें कि काशीपुर विधानसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशी के रूप में मनोज कुमार डोबरियाल को चुनाव मैदान में उतारा है। वही चुनाव में जीत हासिल करने के इरादे से भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने 2 स्टार प्रचारकों केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काशीपुर में बुलाकर अपने प्रत्याशी की स्थिति मजबूत करने की पहल की थी तो वही आज उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल के रूप में उभरे उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने अपने प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें लालकुआं सीट पर सीपीआईएमएन तथा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव को परिवर्तन तथा उत्तराखंड को बचाने के रूप में देख रहे हैं क्योंकि बीते 21 साल में प्रदेश विकास को तरस गया है। भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश को बारी-बारी से लूटा है। 21 साल बाद हम राजधानी को तरस गए हैं। उन्होंने कहा कि 21 साल बाद भी प्रदेश में रोजगार की कोई नीति नहीं है तथा पलायन रुक नहीं है। भू कानून नहीं बना है। जनता इन सब मुद्दों को लेकर इस प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर इस बार परिवर्तन लाएगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने मेनिफेस्टो में उत्तराखंड को बचाने उत्तराखंड को सवारने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इन 21 सालों में यह हमारी गलती रही कि आम जनता को यह नहीं समझा पाए तथा बता पाए कि यह दोनों ही पार्टियां उत्तराखंड को लूटने वाली हैं। अंत में उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में 25 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।