काशीपुर में लगातार मजबूत होती जा रही कांग्रेस उस समय और बलशाली हो गई जब प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पूर्व नगराध्यक्ष दीपक वर्मा, यादव सभा के अध्यक्ष पवन यादव और नगर निगम पार्षद देव प्रजापति ने विधिवत रूप से कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह को पूर्ण मनोयोग से चुनाव जिताने की हुंकार भरी। एमपी चौक पर कुंदन स्वीट्स के समीप आयोजित कार्यक्रम में उक्त तीनों ने कांग्रेस का हाथ थामते हुए कहा कि काशीपुर के विकास के लिए कांग्रेस का विधायक चुना जाना बेहद जरूरी है। उधर, लक्ष्मीपुर पट्टी अंतर्गत मधुबन नगर में आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज के तमाम व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी में आस्था जताते हुए विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह को खुला समर्थन दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी, केसी बाबा और एनसी बाबा जिंदाबाद के नारों के साथ भारी भीड़ के बीच कांग्रेस प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इधर, काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व अन्य अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह किया। यहां उनका जोशीला स्वागत हुआ। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सचिन नाडिग एडवोकेट ने कहा कि आज तक किसी भी पार्टी ने अधिवक्ताओं के हित की बात नहीं की, जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में चुनाव के बाद सरकार बनने पर काशीपुर को जिला घोषित करने की बात कही है और अधिवक्ताओं की इस वर्षों पुरानी मांग पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने भी हामी भरी है। इस दौरान इंदर सिंह एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी,सोनू चंद्रा, गिरजेश खुल्वे, अफसर अली, विनोद पन्त, पवन वर्मा, प्रमोद चौहान, कश्मीर सिंह, रक्षित जोशी, संदीप सहगल एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, महेन्द्र बेदी, प्रदीप जोशी, नितिन कौशिक, नजाकत आदि थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।