December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने किया समर्थकों संग तूफानी प्रचार।

Spread the love

उत्तराखंड क्रांति दल के काशीपुर के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने आज विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। अपने जनसंपर्क के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने विधानसभा के गिरीताल कॉलोनी, चामुंडा विहार, सैनिक कॉलोनी, होली चौक, अल्ली खां, किला मोहल्ला, महेशपुरा, पटेल नगर आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे। लोगों का इस चुनाव में बदलाव का पूरा पूरा विचार है और इसी क्रम में बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल को भारी संख्या में समर्थन देकर जिताने का आश्वासन दे रहे हैं इससे कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में भी बहुत उत्साह है।

डोर टू डोर जनसंपर्क में विशेष रुप से जिला अध्यक्ष श्री सुरेश चंद जोशी जिला महामंत्री आर सी त्रिपाठी कुमाऊं मंडल के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री शिव सिंह रावत, चुनाव समिति के महासचिव प्रकाश खनुलिया, संगठन मंत्री सरदार हरजाप सिंह ,प्रभा तिवारी, देवकी नैनवाल ,भावना खनुलिया श्रीमती विमला , गीता जोशी, हरीश जोशी, गणेश दत्त लकचोरा, भुवन मौलेखी, प्रदीप जोशी श्रीमती डॉली आदि समर्थक जनसंपर्क के लिए उनके साथ रहे।