काशीपुर में ग्राम पंचायत बसई इस्लामनगर के ग्राम प्रधान नईम अहमद ने एक पत्र जारी कर अपने पिता नाजिर हुसैन द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये जाने की अफवाह को पूरी तरह गलत व बेबुनियाद बताया है। पत्र में उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह की बात कह रहे हैं वह पूरी तरह झूठी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों के सहारे उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उन्होंने, उनके पिता पूर्व प्रधान नाजिर हुसैन अथवा उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने आम आदमी पार्टी की कोई सदस्यता नहीं ली है और न ही उनके परिवार का आम आदमी पार्टी से किसी तरह का कोई वास्ता है। उधर, प्रधान नईम अहमद ने स्पष्ट कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पूरी तरह कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह के साथ हैं। उन्होंने बताया कि काशीपुर विधानसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गों का समर्थन कांंग्रेस को मिलने से जीत पूरी तरह सुनिश्चित है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।