December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांंग्रेस शासन में ही जिला घोषित होगा काशीपुर : मुक्ता सिंह

Spread the love

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा है कि ऐतिहासिक नगर काशीपुर को जिला सिर्फ कांग्रेस सरकार ही घोषित कर सकती है। भाजपा सरकार के नुमाइंदे इसे कस्बा बनाने पर आमादा हैं। दिलचस्प ये है कि लगातार बीस वर्ष के कार्यकाल में भाजपा विधायक ने इसके लिए प्रयास ही नहीं किया। प्रेस को जारी बयान में मुक्ता सिंह ने कहा कि काशीपुर में भाजपा ने पिछले चार चुनाव केवल जिले के मुद्दे पर जीते, लेकिन हर बार काशीपुर की जनता को जिले के नाम पर निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला । वर्तमान में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और उत्तराखंड विधानसभा के दूसरे चुनाव के लिए काशीपुर में चुनाव प्रचार करने आए थे तो उन्होंने घोषणा की थी कि यहां से भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीता तो काशीपुर को जिला घोषित किया जाएगा लेकिन भाजपा प्रत्याशी की जीत के बावजूद उनकी घोषणा झूठी साबित हुई। इसके बाद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के मुख्यमंत्रित्व काल में भी जिले के मामले में काशीपुर की अनदेखी हुई। उन्होंने कहा कि जिला संबंधी सभी मानकों को पूरा करने वाले काशीपुर को जिला बनाने की अनुकूल परिस्थितियां हैं, लिहाजा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह के जीतने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के उपरांत काशीपुर जिले की घोषणा प्राथमिकता के साथ होगी। मुक्ता सिंह ने 14 फरवरी को “हाथ का पंजा” चुनाव निशान के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस को वोट देने का आहवान मतदाताओं से किया है।