काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जुझार चीमा ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आकर विकास की नई इबारत लिखेगी। उन्होंने कहा कि खोखले दावों का ढोल बजाने वाली आम आदमी पार्टी उल्टी सीधी बातों से से जनता को बरगलाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सत्ता में रहते हएु क्षेत्र के कई सम्पर्क मार्गों तक सड़क व खड़ंजे पहुंचाये, इसके अतिरिक्त उन्हीं के कार्यकाल में क्षेत्र को जाम की स्थिति से बचाने के लिए तीन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हुआ, जिसमें से एक आरम्भ भी हो चुका है। श्री चीमा ने कहा कि विकास विरोधी बातें करने वाली पार्टियांें ने सिर्फ क्षेत्र की जनता को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब है, और क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए एक बार फिर मतदाता प्रचण्ड बहुमत से कमल का फूल खिलाने को तैयार है। उधर भाजपा कार्यकर्ता श्री प्रभलीन का कहना था कि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की जीत अगले एक दशक के लिए विकास का खाका होगी। हमस ब मिलकर विकास में नई कहानी लिखेंगे। और मतदाता भी अच्छी तरह यह बात जानता है कि विकास विरोधी बातें करने करने वाले विपक्षी दल केवल मतदाताओं से अनर्गल बातें करके गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि सब क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट हो जाएं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।