December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का तभी निकलेगा हल, जब सत्ता में आएगा उत्तराखंड क्रांति दल- भावना खनुलिया

Spread the love

उत्तराखंड के चुनावी रण में इस बार मजबूती के साथ उभर कर सामने आए उत्तराखंड क्रांति दल ने अन्य दलों की बैचेनी बढ़ा दी है। काशीपुर विधानसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज डोबरियाल के पक्ष में आम जनता से वोट करने के लिए दल के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जीजान से जुट गए हैं। उत्तराखंड क्रांति दल की जिला सचिव भावना खनूलिया के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से पार्टी को जिताने की अपील कर रही है इस दौरान महिलाओं के साथ साथ बुजुर्ग, युवाओं आदि समाज के हर वर्ग का जबरदस्त समर्थन उत्तराखंड क्रांति दल को मिलता दिखाई दे रहा है। अपने प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। समय की मांग है कि इस बार काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड क्रांति दल का ही विधायक बनाया जाए। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और इस विधानसभा चुनाव में बड़े राजनीतिक दलों को तबज्जो न देकर उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से काशीपुर क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध हैं। काशीपुर क्षेत्र की जनता विकास के लिए तरस रही है, सड़कें बदहाल हैं, चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह लोगों को नहीं मिल पा रही हैं, शिक्षा का स्तर भी बद से बदतर हो चला है। उन्होंने 14 फरवरी को उत्तराखंड क्रांति दल के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की। जिससे शहर की जनता को इन सभी समस्याओं से निजात मिल सके।