बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक के रूप में विधानसभा पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को लगातार तीसरी बार विधानसभा भेजने के लिए कांग्रेसियों ने कमर कस ली है। कुंडेश्वरी से लेकर सुल्तानपुर पट्टी तथा बाजपुर तक कांग्रेसी यशपाल आर्य की जीत क्व लिए जीजान से जुट गए हैं। इसी क्रम में बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंडेश्वरी तथा एस्कॉर्ट फॉर्म क्षेत्र में कुंडेश्वरी ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष पंकज मोनू और राकेश लखेड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के पक्ष में वोट मांगे। वहीं इस दौरान पंकज मोनू ने कहा कि बाजपुर की जनता एक बार फिर वह कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को भारी वोटों से जिताने के लिए व्याकुल है। वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश लखेरा ने कहा कि कुंडेश्वरी क्षेत्र के विकास के लिए यशपाल आर्य हमेशा से ही चिंतित रहे हैं। यही कारण है कि वह इस बार जीत की हैट्रिक लगाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद बाजपुर अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने अपनी टीम के साथ 64 बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य के समर्थन में दुकान-दुकान व घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने अपनी टीम के साथ रामपुर रोड पर दुकान-दुकान पहुँचकर व्यापारियों से आने वाली 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही बाजपुर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं और कांग्रेस ही बाजपुर क्षेत्र का चहुँमुखी विकास करेगी। इस दौरान व्यापारियों ने चेयरमैन गित्ते को आश्वस्त किया कि वह 14 फरवरी को ‘हाथ के पंजे’ वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य को भारी मतों से विजयी बनाने में अपना पूर्ण योगदान देगें। प्रचार अभियान में देवभूमि व्यापार मण्डल बाजपुर के अध्यक्ष सिंह स्वरूप भारती, सभासद जगतजीत सिंह, सुनील कुमार, राजदीप तिवारी, निसार अहमद, रामअवतार यादव, व्यापारी नेता संजय रूहेला, मौ. हनीफ, लघु व्यापारी एसोसिएशन के स. नत्था सिंह धवन, युवा कांग्रेसी नेता साबिर हुसैन आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।