वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि मातृ शक्ति के बल पर इस बार कांग्रेस का विधायक काशीपुर में बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की अनदेखी का जवाब काशीपुर की मातृशक्ति कांग्रेस को विजय बना कर देगी। स्थानीय वैशाली कॉलोनी बड़ी संख्या में महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर गैस सिलेंडर की कीमत ₹500, चार लाख युवाओं को रोजगार देने, आर्थिक रूप से कमजोर 5 लाख परिवारों को सालाना ₹40 हजार रुपए देने, स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव- हर द्वार पर देने का फैसला किया है l पीसीसी सचिव अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में मातृशक्ति का अहम रोल था, लेकिन भाजपा ने अपने शासनकाल में मातृशक्ति की कुर्बानियों को अनदेखा किया। महंगाई के कारण आज रसोई का बजट बिगड़ गया, कल तक स्वराज की बात करने वाली भाजपा आज महंगाई राज पर जवाब नहीं देती l वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मातृशक्ति का सम्मान किया है। पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष सहित प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे सम्मानित पदों पर कांग्रेस ने मातृशक्ति को सम्मान दिया है, लेकिन भाजपा के शासनकाल में महिलाओं पर शोषण और अत्याचार बढ़ा है l मातृशक्ति इसका जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। इससे पूर्व वैशाली कॉलोनी में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह की पत्नी कामाक्षी सिंह और अलका पाल की उपस्थिति में कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प लिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।