युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रत्येक युवा को रोजगार दिया जाएगा। काशीपुर क्षेत्र में शुगर मिल के पास एजुकेशन हब की स्थापना की जाएगी। घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाते हुए कांग्रेस सरकार आने पर ₹500 प्रति सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। प्रेस को जारी बयान में अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में जनता जनार्दन को एकजुटता के साथ कांग्रेस की विचारधारा से अब जुड़ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि काशीपुर में लगातार बीस वर्षों से अवरुद्ध विकास को गतिमान करने हेतु कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा को भारी वोटों से विजय बनाएं ताकि काशीपुर में शिक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित एजुकेशन हब बनाने का मार्ग प्रशस्त हो और क्षेत्र को ऊबड़-खाबड़ सड़कों से निजात दिलाये जाने के साथ ही अन्य विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।