काशीपुर में बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज व उनके समर्थकों ने नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आमजन से जनसम्पर्क कर आगामी 14 फरवरी को हाथी के निशान पर वोट देने की मांग की। जनसम्पर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों ही राजनैतिक पार्टियों ने उत्तराखण्ड की जनता को बारी-बारी से छला है। कहा कि 20 वर्षाें से काशीपुर में भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिसे वह जनता के सामने रख सकें। भाजपा व कांग्रेस की सरकार में महगांई, बेरोजगारी, शिक्षा व चिकित्सा का बुरा हाल है। गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ विजय नगर नई बस्ती, कटोराताल, पक्काकोट, चीमा चौराहा आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज का लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, डा. एमए राहुल, डा. शेर अली, इसरार हुसैन, असलम कादरी, राजेश, मोहित जितेन्द्र सिंह जीतू आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।