December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जनता आशीर्वाद दे, करूंगा काशीपुर का चौमुखा विकास : कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र

Spread the love

काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी विकास की प्रबल पक्षधर है।समूचे उत्तराखंड के साथ ही काशीपुर क्षेत्र में भी विकास के आयाम कांग्रेस शासनकाल में ही स्थापित हुए हैं। काशीपुर की सम्मानित जनता उन्हें अपना आशीर्वाद दे, ताकि वे प्रदेश में बनने जा रही कांग्रेस सरकार में काशीपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां का चौमुखी विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर सड़कें, स्वच्छ पेयजल, भरपूर बिजली, बेहतर शिक्षा एवं भयमुक्त वातावरण देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा को काशीपुर की जनता कभी माफ नहीं करेगी, क्योंकि उन्होंने लगातार बीस साल जनता के साथ छल किया है। श्री जोशी ने कहा कि आज समाचार-पत्रों में प्रकाशित एक विज्ञापन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि अपने बीस वर्षों के लंबे कार्यकाल में विधायक चीमा ने कुछ नहीं किया। विज्ञापन में आठ बिंदु यह बताने को काफी हैं कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के लिए विधायक कभी गंभीर नहीं रहे। रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का समय पर निर्माण न करा पाना उनकी सबसे बड़ी विफलता रही। वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने भाजपा विधायक चीमा पर निशाना साधते हुए कहा कि काशीपुर जिले के मुद्दे पर विधायक चीमा लगातार काशीपुरवासियों की भावनाओं से खेलते आ रहे हैं। श्री सहगल ने स्पष्ट कहा कि काशीपुर को जिला सिर्फ कांग्रेस ही बना सकती है। आज सुबह महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ कचनाल गोसाईं, सूत मिल, कुआंखेड़ा व प्रकाश सिटी में डोर-टू-डोर प्रचार कर काशीपुर से भाजपा को बेदखल करने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वहीं, कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष ब्रह्मा सिंह पाल के नेतृत्व में आवास विकास क्षेत्र में पानी की टंकी से चुनाव प्रचार शुरू कर कांग्रेस को वोट देने की अपील सम्मानित मतदाताओं से की गई।

इधर, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती कामाक्षी सिंह व कांग्रेस नेत्री अलका पाल के नेतृत्व में वैशाली कालौनी, डा. दीपिका गुड़िया की टीम ने मौहल्ला रहमखानी में तथा जयमाला सिंह के नेतृत्व में बड़ा पैगा व बांसखेड़ी गांव में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीमों ने चुनाव प्रचार किया। उधर, सोमवार सायं कांग्रेसी नेता सरित चतुर्वेदी व जितेन्द्र सरस्वती की टीम ने मौहल्ला ओझान व बांसफोड़ान में, जाहिद हुसैन की टीम ने छावनी क्षेत्र में, चन्द्र भूषण डोभाल की टीम ने जसपुर खुर्द में, मौ. अरशद की टीम ने खालिक बस्ती में, इदरीस अंसारी की टीम ने ताज मस्जिद विजयनगर में, वसीम अकरम की टीम ने काली बस्ती में, महेन्द्र बेदी व उमेश सौदा की टीम ने वाल्मीकि बस्ती में, पार्षद शाह आलम की टीम ने मझरा में तथा विभिन्न मौहल्लों व कालौनियों में अलग-अलग टीमों ने चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आहवान किया। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विमला गुड़िया, बीना मेहरोत्रा, महारानी मणिमाला सिंह, कामाक्षी सिंह, रूद्र नारायण सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इन्दुमान, शिल्पी सिंघल, अशोक सक्सेना, विमल गुड़िया, गुरमुख सिंह, आशीष अरोरा बाॅबी, सुरेश शर्म जंगी, अरूण चौहान, सुशील गुड़िया, माजिद अली, उमेश जोशी एडवोकेट, इन्दर सिंह एडवोकेट, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमा वात्सल्य, विमल गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, कैलाश सहगल, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती, राजीव चौधरी, शशांक सिंह, कमल गुजराल बाबे, राजेश कुमार एडवोकेट ,अकिल पप्पू, गौतम मेहरोत्रा, अर्पित मेहरोत्रा, चेतन अरोरा, डा. माजिद हुसैन पार्षद, निशित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गीता चौहान, इंदर सेठी, संजय रावल, राजा भैया, सुशील मेहरोत्रा, ब्रह्मा पाल, फैजान नकवी, अनुराग सिंह, उमेश सौदा, महेश वरदान, राजेश सौदा, अजय ढोल मास्टर, प्रेम कंडक्टर कठैर, शिवरतन, अशोक नेहरू, महेंद्र लोहिया, सुभाष पाल, राहुल कांबोज, उपकार सिंह, प्रभात साहनी, रजवंत सिंह, राजू छीना, हरीश त्रिपाठी, शशि कुंदरा, जितेन्द्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, चंद्रभूषण डोभाल, जयमाला कश्यप, राकेश यादव, राजीव कचौरिया, ओमपाल सिंह चौहान, अशोक शर्मा, डा. रमेश कश्यप, गुरनाम सिंह गामा, रोशनी बेगम, अज्जू खान, इरफान गुड्डू, राशिद फारूखी, अजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश चंदू, नंदकिशोर कांबोज, अब्दुल कादिर, सूरज कुमार, असगर, इदरीश अंसारी, तरुण लोहनी, विकल्प गुड़िया, नौशाद हुसैन पार्षद, कमल गुजराल, विपिन शर्मा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, फिरोज हुसैन पार्षद, मीनू गुप्ता, मंसूर अली मंसूरी, महेंद्र बेदी, मंसूर अली मेफेयर, मनोज पंत, राजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, सुहेल खान, सचिन नाडिग एडवोकेट, अनीस अंसारी, शादाब चौधरी, सुभाष पाल, दिलशाद अंसारी, तौकीर अंसारी, आरिफ अंसारी पार्षद, वसीम, जफर मुन्ना, पूरव पार्षद इसरार खान, शकील अहमद, प्रीत बम, रवि ढींगरा, वसीम, जाहिद हुसैन, मनोज पंत, नितिन कौशिक, इलियास भारती, साजिद, सोनू मेहरा, अशोक कुमार, डा. टीके राय, विनोद होंडा, विकास कौशिक, मोहित चौधरी, महेंद्र बेदी, इल्यास माहिगीर, हैदर अली, संतोष सिंह, विजय रावत, सुभाष पाल, लता शर्मा, इब्ने हसन लल्ला भैया, पं. बाबूराम शर्मा, योगेश जोशी, सरफरोज एडवोकेट, अब्दुल समी, फैजान अंसारी आदि भरपूर मेहनत कर भारी जनसमर्थन जुटा रहे हैं।