काशीपुर में बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज का जनसम्पर्क दिनों-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है वहीं युवा वर्ग भी उनके साथ जुड़ता जा रहा है। बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज व उनकी टीम ने मोहल्ला किला, मेन बजार समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क के साथ ही व्यापारी वर्ग से मिल हाथी के निशान पर वोट देकर विजयी बनाने का आहवान किया। इस दौरान गगन काम्बोज को सभी वर्ग ने उनका साथ देने व आगामी चुनाव में हाथी के निशान पर वोट देने की बात कही। जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र को उबड़-खाबड़ सड़कों का ही विकास का तोहफा क्षेत्र की जनता को दे पाए हैं ना कि क्षेत्र का कोई विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसका ये खुलकर बखान कर सकें। कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने काशीपुर व उत्तराखंड की जनता के साथ केवल छल किया है। उन्होंने कहा कि यदि वह विधायक बनते हैं तो जनता की हर समस्या का समाधान प्रमुखता से करायेंगे। इस दौरान पूर्व चैयरमेन शमसुद्दीन, हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, अख्तर अली, युवा मोर्चा अध्यक्ष पुलकित सेठी, गोपी, सुरजीत हुंडल, सरफराज सैफी, अनवर हुसैन, मनी शर्मा आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।