काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने आज पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने जनता के हित में किए जाने वाले विकास कार्यों का गारंटी कार्ड जारी करते हुए काशीपुर क्षेत्र की जनता को 12 गारंटी दी है।
आम आदमी पार्टी नें उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभाओं का अलग घोषणा पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज एक प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दीपक बाली नें काशीपुर विधानसभा को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र के जरिये आप नें सत्ता में आने पर काशीपुर को जिला बनाये जाने, काशीपुर के जलभराव की समस्या को सुलझाने सहित कई अन्य प्रमुख मांगो को पूरा करने का वादा किया है। आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में आप के चुनाब केम्पेन कमेटी के अध्यक्ष व काशीपुर सीट से उम्मीदवार दीपक बाली नें घोषणा पत्र जारी करते हुए काशीपुर की जनता से वादा किया है।
घोषणा पत्र के जरिये यह किये गए वादे
आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र में विधायक कार्यालय जनता का कार्यालय होगा, 30 दिनों में पार्टी के सत्ता में आने पर काशीपुर जिला बनेगा, काशीपुर से जलभराव की समस्या समाप्त की जाएगी, गिरीताल एवं द्रोणासागर का सौंदर्य करण होगा, सिडकुल के नेपा एवं एस्कॉर्ट इंडस्ट्रियल एरिया में 12 सौ एकड़ जमीन पर उद्योग स्थापित कर 30000 नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी, 109 सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर किया जाएगा, एलडी भट्ट एवं सीतापुर आंख अस्पताल का सर्व सुविधा युक्त निर्माण किया जाएगा, नई गन्ना मिल की स्थापना की जाएगी, पुरानी गन्ना मिल पर किसानों एवं मजदूरों का बकाया 90 दिनों में दिया जाएगा, घर के ऊपर से जाती हुई बिजली की लाइनों को हटवाया जाएगा, जरूरतमंदों को सफेद राशन कार्ड दिलवाया जाएगा,, 180 दिनों में काशीपुर विधानसभा की सभी टूटी हुई सड़कों एवं नालियों को बनवाया जाएगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बारात घर बनाए जाएंगे। कार्ड जारी करते समय प्रेस वार्ता में पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक चुनाव कार्यालय प्रभारी जसवीर सिंह सैनी जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सेना रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लाल लख चौरा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गीता रावत महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर अजय शर्मा पवित्र शर्मा आयुष मल्होत्रा आशु भारती सोनी वर्मा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रईस परवाना शमशाद सिद्दीकी शहजादअंसारी शहजाद राय नील कमल शर्मा हरीश कुमार सैनी डा०विजय शर्मा विनोद सिंह नेगी रजनी ठाकुर सादिया बेगम मनोज कुमार शर्मा नील कमल शर्मा संजीव शर्मा संजय पांचालअमित सक्सैना नवनीत मणि त्रिपाठी वीरेंद्र कुमार अजयवीर यादव आरेंद्र वर्मा लक्की माहेश्वरी शिवम चौधरी तरनप्रीत सिंह सरदार महेंद्र सिंह एडवोकेट श्वेता सिंह गोविंद राम बाल्मीकि राजकुमार वर्मा मधुबाला सचदेवा साहब सिंह व आनंद कुमार पाल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।