बाजपुर विधानसभा सीट के लिए दो दिन पूर्व कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होकर बाजपुर सीट से पार्टी की प्रत्याशी के रूप में सुनीता टम्टा बाजवा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय में दाखिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुनीता टम्टा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों से दुःखी होकर एवं बाजपुर विधानसबहा सीट से कांग्रेस की टिकट की आस लगाए बैठी संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा की पत्नी एवं पूर्व पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा बाजवा ने काँग्रेस का टिकट पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा छोड़कर आये यशपाल आर्य को देने के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर दो दिन पूर्व आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सुनीता टम्टा बाजवा को बाजपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आज आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंची। इस दौरान वह भावुक नजर आईं। इस दौरान सुनीता टम्टा का फूल मालाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिसके उपरांत सुनीता टम्टा ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन कक्ष में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुनीता टम्टा बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया था लेकिन कांग्रेस में महिलाओं को टिकट न देकर उन्हें अपमानित करने का काम किया है। जिससे कांग्रेस पार्टी का ना रहा झूठा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपने प्रत्याशी घोषित कर महिलाओं का सम्मान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली की तर्ज पर बाजपुर के लोगों को बिजली और स्वास्थ्य जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता दल बदलू नेताओं पर जरा भी भरोसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बाजपुर की जनता उनके साथ न्याय करेगी, जिस तरह से उन्होंने जनसेवा की है, उसका जवाब उनका बाजपुर का पूरा परिवार देगा। उन्होंने बेरोजगारी मुख्य मुद्दा बताते हुए स्थानीय मुद्दों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में बताया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का आभार जताया और कहा कि उन्होंने दर्द को महसूस किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी लड़ाई पूंजी पतियों से है। धनबल का जबाव बाजपुर का बाजपुर की जनता के रूप में उनका परिवार देगा।
वहीं इस मौके पर उनके पति और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगतार बाजवा ने कहा कि इन बार का चुनाव यह अहसास करवयेगा कि बाजपुर के लोग जितनी मोहब्बत देते हैं और यदि उनकी मोहब्बत का दुरुपयोग करने वाले को किसी सजा देते हैं। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि बाजपुर की जनता को पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने केदारनाथ घोटाला, एनएच 74 घोटाला, रोडवेज बसों में नई बसें खरीदने के नाम पर घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला और नोटबन्दी के समय को-ऑपरेटिव बैंकों में घोटाला बाजपुर के लोगों के माथे पर दे दिया। उन्होंने एनएच घोटाले में यशपाल आर्य पर जेल जाने के डर से भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का आरोप लगाया। उन्होंने सभी घोटालों की जांच करवाने की चुनौती यशपाल आर्य को दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।