जसपुर में आज कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मीडिया से बातचीत में सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जसपुर के विकास की बात कही। प्रत्याशियों के साथ उनके प्रस्तावक आदि मौजूद रहे।
जसपुर में पतरामपुर रोड पर स्थित उप जिलाधिकारी एवं परगना मजिस्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में आज सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं उनके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और जसपुर के विधायक आदेश सिंह चौहान ने अपना पर्चा दाखिल किया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जहां कांग्रेस के प्रत्याशी और वर्तमान में जसपुर के विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि वह जनता को सभी कुछ मानते हैं और कहा कि अपने नामांकन पत्र दाखिल कराने के दौरान जिस तरह जनता के अपार जनसमूह ने उन्हें आशीर्वाद दिया है। ऐसे में लगता है कि 14 फरवरी को केवल औपचारिकता ही बाकी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी का विधायक होने के नाते उनका काम अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाना था लेकिन प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के चलते उनके द्वारा जसपुर में स्टेडियम निर्माण, रोडवेज बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी जैसी मूलभूत समस्याओं को उठाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इंजन के केवल ड्राइवर ही बदले लेकिन किसी भी ड्राइवर से इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि इस बार जसपुर की जनता का आभार समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है और राज्य बनने के बाद पहली बार जसपुर में भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनने जा रहा है प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है। उन्होंने पिछले 5 साल में कांग्रेस पार्टी के विधायक आदेश चौहान के कार्यकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में जसपुर के जनता विकास के लिए तरस रही है। कांग्रेसी विधायक के द्वारा जसपुर में कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 26 सूत्रीय संकल्प पत्र के माध्यम से वह जनता के बीच में इस बार जाने वाले हैं जिसमें क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे सम्मिलित हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जशपुर की जनता का बहुत बड़ा जनाधार वह कोविड-19 गाइडलाइन के चलते पीछे छोड़ कर आ रहे हैं जिससे साफ प्रतीत होता है कि इस बार जसपुर में आम आदमी पार्टी का विधायक जनता जनार्दन विधानसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत भारी मतों से जसपुर विधानसभा सीट जीतने जा रही है। जसपुर के मुद्दों को लेकर डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि बड़े दुख की बात है पिछले 21 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के द्वारा राज्य भर में बारी बारी से सत्ता पर आसीन होने के बावजूद भी जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड नहीं है, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी होने के चलते हैं स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं तथा युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम तक नहीं बना है। उन्होंने कहा कि यह सभी ज्वलंत मुद्दे आम आदमी पार्टी के द्वारा जीतने के बाद दूर किये जाएंगे। वही भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों में घाट घाट का पानी पीने वाले और आम आदमी पार्टी में टिकट न मिलने से तिलमिलाए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने कहा कि जसपुर में एक विधायक ने 15 साल जबकि एक विधायक ने 5 साल राज किया है लेकिन जसपुर का विकास नहीं किया। आम आदमी पार्टी से टिकट न मिलने की तिलमिलाहट अजय अग्रवाल में उस वक्त साफ दिखाई दी, जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल को ही भ्रष्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि 4 महीने पूर्व ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल से कह दिया था कि उन्हें आम आदमी पार्टी से टिकट नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की केवल दो ही सीटें आ रही हैं और आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में झुनझुना बजा बजाकर शोर मचा रही है। उन्होंने कहा कि 15 और 5 साल जसपुर की सत्ता पर राज करने वाले दोनों ही विधायक प्रत्याशियों को जनता उनके डिब्बे गोल करके सबक सिखाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।