खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇
खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇
काशीपुर में आज उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज डोबरियाल ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया ! अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का यह वादा है कि हम लोग मुद्दों पर काम करेंगे ! हम अपने संगठन और राजनीति को बनाने और पार्टियों को मजबूत करने के बजाये जनता को मजबूत करेंगे ! वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक से प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने अपनी जीत को पक्का बताया और कहा कि उक्रांद का मुख्य एजेंडा मूल निवास लागू करना, गैरसैण राजधानी बनाना, उत्तराखंड में स्थापित किसी रोजगार में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को आरक्षण देना, हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, सशक्त भू-कानून लागू करना, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल उपलब्ध कराना है ! उन्होंने कहा कि आज तक पार्टियां अपने को और संगठन को मजबूत करने में लगीं रहीं और चार साल तक जनता की सुध नहीं लेता है जब चुनाव नजदीक आता है तो कूदकर सामने आ जाते हैं जनता को बरगलाकर वोट हड़पकर ले जाते हैं ! जनता को बेवक़ूफ़ बनाकर 21 साल तक भाजपा और कांग्रेस ने राज किया है इस बार हम यह सिलसिला तोड़ना चाहते हैं ! उन्होंने वंशवाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद का होना प्रजा तंत्र के लिए बहुत बड़ी हानि है उन्होंने कहा कि एक तरफ 4 बार से विधायक के पुत्र भाजपा से प्रत्याशी हैं तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद के पुत्र कांग्रेस के प्रत्याशी हैं दोनों ही पार्टियां वंश बात को लेकर लेकर बड़े-बड़े भाषण देती हैं लेकिन यहां पर इनकी कथनी करनी में कितना बड़ा फर्क है जनता सब देख रही है उन्होंने कहां की उत्तराखंड क्रांति दल इस बार काशीपुर में बदलाव लाएगी और हम सब मिलकर नया काशीपुर बनाएंगे। उन्होंने सभी काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ से अपील है कि आगामी 14 फ़रवरी को होने वाले चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा ले और इस बार कुर्सी का बटन दबा कर उत्तराखंड क्रांति दल को जिताएं। नामांकन के दौरान उनके साथ, सुरेश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, श्रीमती प्रभा तिवारी, श्रीमती भावना खनुलिया, प्रकाश खनुलिया, डॉ. जी एस रावत, कैप्टन बचन सिंह नेगी, देवकी नैनवाल, जगदीश चंद्र बोडाई,शिव सिंह रावत आदि मौजूद रहे !
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।