December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बाजपुर में भाजपा और कांग्रेस के नामांकन के साथ हुई चुनावी रण का हुआ आगाज।

Spread the love

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇

ऊधम सिंह नगर जिले की सबसे हॉट विधानसभा सीट में शुमार बाजपुर विधानसभा सीट पर आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन के साथ चुनावी रण की शुरुआत हो गयी ! बाजपुर में उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज भाजपा के प्रत्याशी राजेश कुमार और कांग्रेस से राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये यशपाल आर्य ने अपना नामांकन किया !

बाजपुर में भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार ने कोविड-19 और आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान राजेश कुमार ने अपने नामांकन पत्र को जनता के चरणों में अर्पित किया है। विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं ! इसी के चलते भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार ने कोविड-19 और आचार संहिता का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि अपना नामांकन पत्र जनता के चरणों में अर्पित किया है। साथ ही उन्होंने जनता से आने वाले चुनाव में न्याय करने की मांग की है।

वहीं दूसरी तरफ बाजपुर में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव में उतर चुकी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में वापसी करने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें बाजपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी के चलते बाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने एसडीएम कार्यालय में बने चुनाव अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजपुर की जनता के लिए उन्होंने हमेशा कार्य किया है और क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार भी विधायक बना कर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी विकास कार्य किए जाएंगे।