December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने क्षेत्र की जनता से किया यह आह्वान।

Spread the love

आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से आवाहन करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने में सक्षम आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली को ही सही विकल्प के रूप में विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से ऐतिहासिक काशीपुर विकास के नाम पर कांग्रेस व भाजपा के मकड़जाल में फंसकर जुमलेबाजी और स्थानीय राजनीतिक रोटियां सेकने तक ही सीमित रह गया है। आज जनता भी भली-भांति जानती है कि सशक्त चेहरा दमदार व्यक्तित्वधारी वाले व्यक्ति एक मात्र दीपक बाली ही है। जो राजनीति करने नहीं आए हैं। अपितु राजनीति बदलने आए हैं। उनका जनता से साफ कहना है कि काशीपुर को उत्तराखंड में पहले विकासशील विधानसभा के पायदान पर रखना उनका पहला मकसद होगा। उन्होंने साफ कहा है कि आप आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाएं क्योंकि क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा व अन्य दलों के रहनुमाओं के काम को देखते हुए आज तमाम सड़कें गड्ढे में तब्दील हैं एशिया की सबसे बड़ी नहर लक्ष्मीपुर माइनर भाजपा के शासन काल में भ्रष्टाचार के जाल में तब्दील हो चुकी है। जलभराव की समस्या नासूर बनी हुई है जिस पर किसी भी दल ने बारीकी से काम नहीं किया। शिक्षा क्षेत्र में बालिकाओं के लिए कोई अन्य स्कूल की स्थापना नहीं की। तमाम ऐसी समस्याओं का निराकरण आम आदमी पार्टी का विधायक बनने पर दीपक बाली ही कर पा सकते हैं अन्य कोई नहीं इसलिए इस बार प्रत्येक वर्ग समाज एवं युवाओं व महिला शक्तियों को एकजुट होकर आम आदमी पार्टी पर ही विश्वास रखते हुए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली को मजबूत बनाएं विजय बनाएं।