December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में बसपा के हाथी की हलचल से आई चुनाव प्रचार में गर्मी।

Spread the love

काशीपुर विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान होने तथा पार्टियों से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गली-मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने के लिये अपना जन सम्पर्क तेज कर दिया है। जिसमें आचार संहिता के निर्देशानुसार बसपा प्रत्याशी के समर्थन में कई टीमें जनसम्पर्क अभियान में जुटी हैं।

बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने टीम के साथ ग्राम पैगा, बघेलेवाला, शिवलालपुर अमरझण्डा आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर बसपा के हाथी चुनाव के चिन्ह पर वोट देने की अपील की। वहीं गगन काम्बोज ने मतदाताओं को कहा कि बीते 20 वर्षाें में जिस तरह से बारी-बारी से कांग्रेस व भाजपा ने जनता को छला है अब समय आ गया है कि इन्हें सबक सिखाया जाये। दोनों पार्टियों में बारी-बारी से राजघरानों का ही राज नजर आ रहा है। गगन काम्बोज ने कहा कि वह पूर्व में सामाजिक कार्य करते रहे हैं वह आगे भी जनता की समस्याओं को उठाते रहेंगे तथा विधायक बनने पर जनता की सभी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी। जनसम्पर्क के दौरान उन्हें हर समाज का भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, डा. इंदर सिंह, सुभाष कुमार, अफसर अली, डा. एमए राहुल आदि रहे