December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बसपा प्रत्याशी ने विधायक चीमा समेत अन्य नेताओं पर प्रेस वार्ता कर लगाए आरोप।

Spread the love

काशीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को छोड़कर सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी के काशीपुर से विधायक पद के प्रत्याशी गगन काम्बोज ने कहा कि पिछले 20 सालो में नेताओं ने क्षेत्र को बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें विधायक पद पर जिताया तो वह क्षेत्र की जनता की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह सेवा करते रहे हैं तथा सेवा करते रहेंगे। आज रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने कहा कि सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर हो चुकी हैं। उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों कोविड काल में हुई मौतों के लिये यह नेता ही जिम्मेदार हैं। अगर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा व अन्य नेता स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ध्यान देते तो इतनी मौते न होती। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान उन्हें हर समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कहा कि उन्हें मिल रहे जन समर्थन व आशीर्वाद से उन्हें पूरा भरोसा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में वह विधायक पद पर भारी वोटों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी पार्टियां सिर्फ झूठ बालेकर सत्ता हथियाती आई हैं। इनका जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है, इन्हें बस अपनी सत्ता से प्यार है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद यदि वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये तो वह कभी भी जनता को अपना चेहरा तक नहीं दिखायेंगे। कहा कि छात्र शक्ति उनके साथ है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में छात्र शक्ति उनके लिये वरादान साबित होगी। वर्तमान विधायक हरभजन सिंह के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा से टिकट मिलने पर उन्होने कहा कि पहले हरभजन सिंह चीमा ने 20 साल काशीपुर के क्षेत्र का हाल बदहाल किया है अब उनके पुत्र को टिकट दिया है अब वह काशीपुर का बेड़ागर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं का काशीपुर में दौरा भी होगा। प्रेसवार्ता में गगन काम्बोज के साथ लोक सभा प्रभारी सतपाल सिंह बल एडवोकेट व महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल भी मौजूद रहे।