December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सपा की जारी दूसरी सूची में पहली सूची के काशीपुर सहित 6 टिकट कटे।

Spread the love

(20 जनवरी 2022)
आने वाली 14 फ़रवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने आज अपने 21 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में बीते दिनों जारी की गयी उम्मीदवारों की लिस्ट में फेरबदल करते हुए लिस्ट में से 6 प्रत्याशियों का टिकट काट दिया है। इन स्थानों में काशीपुर सीट से बलजिंदर सिंह के स्थान पर मो० कासिम चौधरी, बाजपुर विधानसभा सीट से श्रीमती मनीषा के स्थान पर धनराज भारती, पिथौरागढ़ की धारचूला सीट से मनोज प्रसाद के स्थान पर श्रीमती मंजू देवी, गंगोलीहाट सीट से गोपालदास खुमति के स्थान पर बलराम, पिथौरागढ़ सीट से रमेश सिंह बिष्ट के स्थान पर वीरेंद्र विक्रम सिंह तथा पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर सीट से विपिन बड़ौनी के स्थान पर वीरेंद्र लाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

वहीं दूसरी सूची में जिन स्थानों पर सपा ने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं उसमें देवप्रयाग से सौरभ भट्ट, विकासनगर से रघुवीर सिंह, रायपुर से नरेंद्र सिंह (कठमाली), डोईवाला से धीरेन्द्र सिंह रावत, ऋषिकेश से डॉ. कदम सिंह बालियान, पिरान कलियर से शहबाज़ अली, खानपुर से सरदार दीदार सिंह, हरिद्वार ग्रामीण से मो० साजिद अली, कोटद्वार से कुलदीप रावत, रामनगर से भगत सिंह रावत, जसपुर से डॉ. जमील अहमद मंसूरी, गदरपुर से सोम चन्द कम्बोज, किच्छा से नूर अहमद अंसारी, सितारगंज से मोहम्मद अली, तथा खटीमा से विजय पाल शामिल हैं।