प्रदेश कार्य में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रत्येक जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनावों के लिए पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैगमार्च आदि कर रहा है। इसी के तहत आज जसपुर में भी डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैगमार्च निकाला गया।
जसपुर में आज जिले के पुलिस कप्तान बरिंद्रजीत सिंह और जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के साथ विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जसपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाला गया। इस दौरान एसएसबी की टुकड़ी भी सम्मिलित रही। इस दौरान मतदान प्रभावित करने वालों और विभिन्न अराजक तत्वों को फ्लैगमार्च के माध्यम से साफ संकेत दिया गया कि अगर कोई भी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व में भी शांतिपूर्ण चुनाव कराया गया है लेकिन जसपुर विधान सभा बॉर्डर पर है इसलिए संवेदनशील होने के कारण यहां एक कंपनी एसएसबी और एक कंपनी पीएसी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। वही उन्होंने बताया कि मार्च के दौरान जो लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए है उनका चालान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए चुनाव कराया जाए और साथ ही जो एक्टिव क्रिमनल है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। वहीं उन्होंने फ्लैग मार्च के माध्यम से अराजक तत्व तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले वांछित लोगों को सचेत करते हुए संदेश दिया कि कोई भी अगर आदर्श चुनाव अचार सहिता का उलंघन करता पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।