December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पुलिस और एसओजी की टीम की बड़ी कार्यवाही, बड़ी मात्रा में लाखों की अंग्रेजी शराब के साथ 3 गिरफ्तार, 2 फरार।

Spread the love

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टि कब लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर में पुलिस व एसओजी की टीम में संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन लाख रुपये की कीमत की चंडीगढ़ मार्का एवं अरुणाचल प्रदेश मार्का की 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।

काशीपुर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस महा निरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा वर्तमान में विधानसभा चुनाव हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चुनाव के दृष्टिकोण से अवैध शराब की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत काशीपुर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के तहत 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस को मैक्डब्ल नंबर वन की 20 पेटी बोलेरो कार संख्या UK06 AX 7200 तथा 30 पेटी इसुजु कार संख्या PB 07 BG 0989 बरामद हुई हैं। मौके से दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम प्रीतम सिंह गिल पुत्र स्वर्गीय निशान सिंह निवासी जगतपुरा आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर तथा संदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर और नरेंद्र तोमर पुत्र चांदीराम निवासी दुर्गा कॉलोनी थाना आईटीआई काशीपुर बताया। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तों के नाम गुरविंदर सिंह सिद्धू पुत्र कुलजीत सिंह सिद्धू निवासी पहाड़पुर थाना बाजपुर तथा ललित रावत निवासी नीझड़ा फार्म थाना आईटीआई काशीपुर है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि फरार अभियुक्त गुरविंदर सिंह जोकि बाजपुर का रहने वाला है उसके घर पर 22 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब को हटाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन समय रहते बाजपुर पुलिस के द्वारा दबिश दे दी गई और 22 पेटी अंग्रेजी शराब गुरविंदर के घर से पकड़ी गई। अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह शराब बाजपुर से काशीपुर चुनाव के दृष्टिगत बेचे जाने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस ने इन सभी का धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा एसआई नवीन बुधानी, कॉन्स्टेबल प्रेम कंनवाल, गौरव सनवाल, मोहन नेगी के अलावा एसओजी ऊधम सिंह नगर प्रभारी कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी काशीपुर रविन्द्र सिंह बिष्ट, कमाल हसन प्रभारी एडीटीएफ, कांस्टेबल कैलाश तोमकयाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, दीवान बोरा, विनय कुमार, भूपेंद्र रावत, प्रमोद कुमार, गणेश पांडेय, ललित कुमार और विनोद कन्याल मौजूद रहे।