December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर से समाजवादी पार्टी से किसका हुआ टिकट फाइनल, 11 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर सपा की पहली लिस्ट जारी।

Spread the love

आने वाली 14 फ़रवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने टिकटों की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से उत्तराखंड के 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है जिसमें सपा ने उत्तराखंड में 11 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिनमें उत्तरकाशी की पुरोला सीट से चयन सिंह, गंगोत्री सीट से पंडित विजय बहुगुणा, चमोली की बदरीनाथ सीट से वीरेंद्र कैरूनी, थराली से किशोर कुमार, कर्णप्रयाग से गजेंद्र सिंह, पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर सीट से विपिन बड़ौनी, पौड़ी से राजेंद्र प्रसाद सिचिल, श्रीनगर से सुभाष नेगी, चौपटाखाल से जयप्रकाश टम्टा, लैंसडाउन से संदीप रावत,

पिथौरागढ़ की धारचूला सीट से मनोज प्रसाद, डीडीहाट सीट से सुरेंद्र सिंह गुरंग, पिथौरागढ़ सीट से रमेश सिंह बिष्ट, गंगोलीहाट सीट से गोपालदास खुमति, बागेश्वर की कपकोट सीट से हरिराम शास्त्री, बागेश्वर सीट से श्रीमती लक्ष्मी देवी, अल्मोड़ा की द्वाराहाट सीट से गणेश कांडपाल, सल्ट सीट से मुकेन्द्र बंगारी, रानीखेत सीट से सुश्री सुनीता रिखाड़ी. सोमेश्वर सीट बलवंत आर्य, अल्मोड़ा सीट से अर्जुन सिंह भाकुनी, जागेश्वर सीट से रमेश सनवाल, चम्पावत की लोहाघाट सीट से मो० हारून, नैनीताल की हल्द्वानी सीट से सुएब अहमद, कालाढूंगी सीट से राजेंद्र कुमार वालिया, ऊधम सिंह नगर की काशीपुर सीट से सरदार बलजिंदर सिंह, बाजपुर सीट से श्रीमती मनीषा, हरिद्वार की रुड़की सीट से राजा त्यागी, देहरादून की धरमपुर सीट से मो० नासिर और देहरादून की ही कैंट विधानसभा सीट से डॉ. राकेश पाठक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।