काशीपुर विधानसभा 63 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली को आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में जीत दर्ज कराने के लिए जनता तैयार हो गई है। आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि लगभग देश की आजादी के समय से ही काशीपुर को जिला बनाने की मांग यहां के क्षेत्रवासी कर रहे हैं लेकिन कभी किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। तीन तीन पीढ़ियां जिला बनाने के सपने को लेकर आंदोलन करती चली आ रही हैं और दो-दो पीढियाँ तो जिला बनाने का सपना लेकर स्वर्ग भी सिधार चुकी है लेकिन राजनीतिक दलों ने आज तक काशीपुर को जिला नहीं बनाया। इससे भी अधिक शर्म की बात और क्या होगी कि भाजपा ने पिछले 4 चुनाव केवल जिले के मुद्दे पर जीते लेकिन हर बार काशीपुर की जनता को जिले के नाम पर निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला । जनसंपर्क के दौरान सम्मानित जनता का मिल रहा आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद के चलते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली की जीत को ओर अग्रसर बना रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस भाजपा के मकड़जाल में अब नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को विकास के रूप में क्षेत्र की जनता देख रही है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अमन बाली ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से आवाहन किया है कि इस बार नव परिवर्तन के रूप में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली को भारी वोटों से विजय बनाकर काशीपुर को विकास का मॉडल भव्य स्वरूप देने के लिए तैयार हो जाए है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।