वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति विधानसभा चुनावों में भाजपा को उखाड़ फेक देगी। बढ़ती महंगाई और अत्याचार के खिलाफ उत्तराखंड में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती आरंभ हो गई है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सैनिक कॉलोनी-दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र की महिलाओं से संपर्क करते हुए कहा कि आज रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत ₹1000 के आसपास होने से अब रसोई में महिलाओं के लिए अपना बजट चलाना भी मुश्किल हो गया है। बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से सभी चीजें प्रभावित हो रही है। ऐसे में उत्तराखंड राज्य निर्माण में मातृशक्ति का योगदान आज भाजपा को दिखाई नहीं देता। दैनिक जरूरतों की चीजों के आसमान छूते दाम, दो वक्त की रोटी के लिए आम आदमी की रसोई में डाका डालने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में मातृ शक्ति का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफसोस का विषय है कि जो लोग भाजपा में रहते हैं,वह पाक साफ कहलाते हैं और भाजपा छोड़ते ही उन लोगों पर मुकदमों की कार्यवाही आरंभ हो जाती है। भाजपा की कथनी और करनी का अंतर उत्तराखंड ही नहीं पूरा देश समझ चुका है। उत्तराखंड की मातृशक्ति आज अपने आप को भाजपा शासनकाल में अपमानित महसूस कर रही है। विधानसभा-2022 के चुनावों में कांग्रेस सत्ता में पुनः वापसी करेगी और मातृशक्ति भाजपा से अपना अपमान का बदला लेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।