December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और अजय भट्ट के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित।

Spread the love
इस ट्वीट के जरिये दी जानकारी

देशभर में कोरोना का संक्रमण रोजाना बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं कई दिग्गज अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना कब खत्म होने के बाद गडकरी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से देते हुए अपने संपर्क में आये हुए सभी लोगों से अपनी कोविड जांच करवाते हुए आइसोलेट होने का अनुरोध किया है। 64 वर्षीय गडकरी फिलाहल कोरोना के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं।