December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को है पुलिस तैयार।

Spread the love

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही सभी राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीँ पुलिस प्रशासन भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है ! संवेदनशील क्षेत्र के रूप में काशीपुर तथा आसपास के बाजपुर तथा जसपुर और गदरपुर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक ने कमान संभाल ली है !

क्षेत्र के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने पुलिस के अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए तो वहीं पुलिस टीमों के साथ खुद जगह जगह सीमावर्ती क्षेत्रों और नेशनल हाईवे पर खुद ही चैकिंग की कमान संभाली ! इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर पर लगातार चैकिंग हो रही है ! उड़नदस्ते और एफएसटी और एसएसटी की उड़नदस्ता टीमें स्थानीय पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर चैकिंग कर रही हैं और कार्यवाही की जा रही है ! साथ ही कोविड के दृष्टिगत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है तथा शराब और कैश को लेकर पूरी तरह से पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है ! पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में चैकिंग के बावत उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर पीएसी का भी वितरण किया है ! दिन और रात्रि में आने वाले वाहनों का सारा डेटा लिया जा रहा है ! स्थानीय पुलिस को अतिरिक्त आईआरबी और पीएसी की प्लाटून प्रदान की गयी हैं ! दो एक दिन में पैरामिलिट्री फ़ोर्स भी मिलने वाली है और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैगमार्च भी किया जाएगा ! ऐसे में यह साफ़ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाता है या चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है !