स्वर कोकिला के नाम से मशहूर और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनके कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं सूत्रों के मुताबिक हल्के संक्रमण के लक्षण होने के चलते उन्हें घर के नजदीक स्थित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
दिग्गज सिंगर लता लता मंगेशकर के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि उनकी भतीजी रचना ने की है। रचना ने बताया कि लता मंगेशकर को कोरोना के मामूली लक्षणों के साथ अस्पताल लाया गया है। फिलहाल वह ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है केवल एहतियाती कारणों के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है। रचना ने मीडिया और लता मंगेशकर के फैंस से आग्रह किया है कि वह परिवार की निजता का सम्मान करें, और दिग्गज सिंगर को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। बता दें कि महाराष्ट्र में रहने वालीं लता मंगेशकर की उम्र 92 वर्ष है, और वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर से फैंस चिंतित हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
आरोहण सामाजिक संस्था द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।