केंद्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश मणिपुर पंजाब तथा गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर इनकी जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा की। 5 राज्यों में 7 चरणों मे होंगे चुनाव। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव सम्पन्न होंगे। जबकि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च, 7 मार्च, पंजाब में 10 फरवरी, गोवा में 10 फरवरी और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव सम्पन्न होंगे। 10 मार्च को मतगणना होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है तो वहीं चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है। कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराए जाएंगे। पांचों राज्यों में कुल 18.3 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे जिसमें 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इस बार महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। 80 वर्ष से अधिक लोगों के साथ साथ दिव्यांग तथा कोविड प्रभावित मतदाताओं के लिए पोस्टल वैलेट की सुविधा होगी। उम्मीदवारो के लिए आपराधिक जानकारी देना जरूरी है। हर बूथ पर मास्क और सेनेटाइजर होगा। हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इस बार उम्मीदवार को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा प्रदान की गई है। “सुविधा” एप के माध्यम से उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पोलिंग का समय एक घंटा ज्यादा किया गया है। इस बार डिजिटल और वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा। पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल रैली और रोड शो पर रोक लगा दी गयी है। डोर टू डोर कैपेन के लिए 5 लोगों को ही इजाजत दी गयी है। वहीं मीडिया के साथ साथ लिए भी नियम रखे गए हैं जिसके तहत फेक न्यूज़ से बचें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।