काशीपुर में आज से आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 दिवसीय काशीपुर नव परिवर्तन पद यात्रा का ग्राम पैगा से शुभारंभ किया। यह पदयात्रा 14 दिन तक चलेगी और पद यात्रा के दौरान बाली पूरे विधानसभा क्षेत्र में गली मोहल्लों में घूमकर और चौपालों पर बैठकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे।
आम आदमी पार्टी के चुनाव कैम्पेन कमिटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने पैगा से पदयात्रा की फीता काटकर शुरुआत की। इस गांव के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान दीपक बाली ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस पदयात्रा के दौरान वः गाँव गाँव गली गली में जायेंगे तथा फूल तथा पंजे के नाम पर जो अव्यवस्थाएं फैलायीं हैं ! जनता को जो 20 साल से विपक्षी दलों ने अस्पतालों, स्कूलों, बिजली पानी की जो अव्यवस्थाएं फैलाई हैं उन्हें वह अपने आंखों से देखेंगे और मुख्यमंत्री पोर्टल तथा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वर्ष 2022 में यदि जनता आशीर्वाद देती है तो जनता के लोगों को समस्याएं बताने नहीं आना होगा। वह जनता पर नहीं नेताओं पर असर डालने निकले हैं। काशीपुर और उत्तराखंड की राजनीति बदल रही है। उनका राजनीतिक धर्म काम का रहेगा। आप नेता बाली ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र का विधायक भी पिछले 20 वर्ष से है और मेयर भी तीसरी बार है मगर भाजपा ने इस क्षेत्र की ऐसी दुर्गति कर दी है कि महानगर काशीपुर कस्बा बनकर रह गया है। बाली ने कहा कि इस पद यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की जन समस्याओं से रूबरू होना है ताकि जनता द्वारा आम आदमी पार्टी को इस बार विधानसभा चुनाव में सेवा का मौका दिए जाने पर उन समस्याओं का तत्काल निदान कराया जा सके। यात्रा के दौरान उन्होंने पहले दिन ग्राम पैगा में समस्याओं को सुना। वहां पर डी बाली ग्रुप की एमडी उर्वशी बाली, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा खोखर, अमन बाली, सर्वेश बाली, अभिताभ सक्सेना आदि मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।