December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हरीश रावत पहुंचे काशीपुर, किये लोक लुभावन वादे।

Spread the love

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत आज काशीपुर पहुंचे। लालकुआं से हैलीकॉप्टर द्वारा काशीपुर पहुंचे हरीश रावत ने मंच से अपने संबोधन में कोंग्रेस सरकार आने पर विभिन्न योजनाएं और लाभकारी नीतियां संचालित करने की बात कही।

दरअसल आज पूर्व सीएम रावत रामलीला मैदान में सदस्यता ग्रहण अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर की एक मांग हमने स्वीकृत करा दी, लेकिन जिला बनाने की मांग पेंडिंग है। कांग्रेस की सरकार बनने पर दो साल के अंदर नये जिलों का सजृन किया जाएगा। उन्होंने ‘काशीपुर जीतो’ का नारा देते हुए कहा कि ऐसा उत्तराखंड बनाना है जिसमें समाज के सभी वर्ग सम्मान के साथ आगे बढ़ सकें। वह सम्मान के साथ आगे बढ़ सकें। यहां से अब तक कोई भी विधायक यहां से नही जीता है, लेकिन फिर भी वह आधा दर्जन काम गिना सकते हैं। काशीपुर में कोटा की तर्ज पर कोचिंग हब बनाने के लिये प्रस्ताव दिया था। इसके लिये जमीन लेकर सिडकुल को दी और 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किये। सरकार में आते ही इस दिशा में बड़ा काम किया जाएगा। जितनी बार भाजपा के विधायक जिताये हैं उतने काम नही गिना सकते है। काशीपुर और बाजपुर में विकास के मामले में बाजपुर पीछे था। अब बाजपुर का पलड़ा भारी हो गया है। बाजपुर आज विकासशील विधानसभा क्षेत्र के रुप में पूरे जिले की अगुवाई करने का काम कर रहा है। सारे व्यक्तियों से आह्वान करना चाहता हूं वह कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देंगे। वादा है कि हम काशीपुर को निराश नही करेंगे और नेताओं को भी निराश नही करेंगे। सरकार बनने पर सभी की भागीदारी दी जाएगी।
देश की सर्वाधिक बरोजगारी उत्तराखंड में है। 28 हजार पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस सत्ता में लाने का वादा करते हुए कहा कि एक साल के अंदर सारे 28 हजार पदों को भरने का काम करेंगे। हमने तीन साल में 32 हजार लोगों को सरकारी मुलाजिम बनाया इस बात का गर्व है। वह चुनौती देकर कहना चाहते है कि हमने तीन साल में 32 हजार और भाजपा ने पांच साल में  3200 लोगों के नाम और समेत गिना दें। भाजपा ने चार साल नौ महीने में कुछ नही किया और अब जब विदाई की बेला आ गई तो नौकरियों का पिटारा खोल दिया। वह वादों का पिटारा खोल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में प्रतिद्वंद हो रहा है कि कौन कितने ज्यादा वादे कर दे। जनता पुकार-पुकार कर कह रही है कि कांग्रेस तुम आगे बढ़ो हम तुम्हे बागडोर सौंपना चाहते हैं। यह बागडोर गरीब, कमजोर और नौजवान, महिलाओं के हाथ में आएगी। तीन वर्ष के अंदर महिला पौष्टिकता की कई योजनाएं शुरू की। इसमें महिला, वृद्धा पुष्टाहार योजना भी शुरू की थी जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। वादा है कि सरकार में आने पर बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक सार्वभौम पुष्टाहार योजना शुरू करेंगे। सरकार में वापस लौटने पर समाज कल्याण विभाग की तरफ से 18 प्रकार की पेंशन शुरू करेंगे। हम कमजोर महिलाओं को पेंशन की लाठी देने का काम करेंगे। आम आदमी की जेब खाली हो चुकी है, देश में केवल दो उद्योगपतियों की जेबें भरी हैं। हमारे सरकार में 68 रुपये खाने का तेल था जो अब दो सौ रुपये पहुंच गया। कांग्रेस की सरकार आने पर घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 600 रुपये किया जाएगा। इस मौके पर आशीष अरोरा बॉबी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अरुण चौहान, अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती, अब्दुल कादिर, विनोद वात्सल्य, प्रभात साहनी, चेतन अरोरा, सुभाष पाल, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमा वात्सल्य, इंदुमान, गीता चौहान, मोहित चौधरी, मुशर्रफ हुसैन, शोभित गुड़िया, मीनू गुप्ता, पं बाबूराम शर्मा, जय सिंह गौतम, मंसूर अली, जीतू पांगती, राजीव चौधरी आदि उपस्थित रहे।