काशीपुर में आज सिखों के दसवें गुरु दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज के 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालय में कोरोना टीकाकरण करवा कर मनाया गया।
आपको बताते चलें कि सिक्खों के दसवीं गुरु दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर पिछले अनेक वर्षों से नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है। वहीं कोरोना के चलते पिछले वर्ष नगर कीर्तन का आयोजन नहीं किया गया था। इस वर्ष ओमिक्रोन की दस्तक के चलते छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय प्रबंधन के द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी तरफ गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को कोरोना टीकाकरण के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों का टीकाकरण किया गया। विद्यालय प्रांगण में 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जत्थेदार बाबा हरी सिंह और बाबा लखविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक बाबा सुरेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को कोविड से सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना ने कहा कि इस बार नगर कीर्तन को लेकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित लेकिन छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को नगर कीर्तन का हिस्सा नहीं बना सकते थे लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देशन और स्वास्थ्य विभाग की पहल के चलते इस पर्व को वैक्सीनेशन के रूप में मनाया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 236 बच्चों का वैक्सीनेशन प्रस्तावित है। वह इस वैक्सीन इस कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है कि उनके लिए भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य की दृष्टि से वेक्सिनेशन का कार्यक्रम शुरू किया गया है। अब वह स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित रह सकेंगे और दूसरे वैक्सीनेशन के बाद अपनी पढ़ाई और परीक्षा को जारी कर सकेंगे। वही इस मौके पर डॉ वाचा सक्सेना ने कहा कि उनके मुताबिक अगर कोई भी चीज भगवान का नाम लेकर शुरू की जाए तो ज्यादा कारगर सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रकाश पर्व को वैक्सीनेशन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है तो इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है क्योंकि जहां विज्ञान और विश्वास दोनों एक साथ हो जाए तो आने वाले समय में इसके परिणाम हम देख सकते हैं। उन्होंने आम जनता से किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।