देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो वही देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी पारा कड़ाके की ठंड में भी गरमाने लगा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसम्बर को हल्द्वानी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा की महिला मोर्चा की ऊधम सिंह नगर जिले की जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल 30 दिसम्बर को हल्द्वानी में होने वाली विशाल जनसभा प्रदेश के साथ साथ कुमाऊं की सभी सीटों पर समीकरण भाजपा के पक्ष में कर देगी तो वहीं उन्होंने कहा कि इस समय विपक्षी पार्टियां बुरी तरह से बौखला गयीं हैं। प्रधानमंत्री हल्द्वानी भम्रण के दौरान हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एंव लोकापर्ण करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी को डूबता हुआ जहाज करार दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।