काशीपुर युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता अर्पित मेहरोत्रा ने आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137 वां स्थापना दिवस पर समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन कांग्रेस पार्टी के लिए उत्साह एवं एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी का पर्व बनाने का दिन है कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारों की बढ़ती संख्या देखते हुए देश एवं प्रदेश से जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है। कांग्रेस नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी और बढ़ गई है। शिक्षित युवा आज रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में प्रत्येक नागरिक को कांग्रेस सरकार की नीतियों का लाभ समय पर मिलता था कांग्रेस शासन में ही लोगों को व्हाइट राशन कार्ड उपलब्ध हुआ जिसमें मध्यम वर्गीय परिवार अब भी उस राशन कार्ड का उचित लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ही तमाम योजनाएं धरातल पर चला कर जनता को कांग्रेस पार्टी की विकास परक नीतियों का लाभ पहुंचाया गया था परंतु वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर जाति भेदभाव एवं हिंदुत्व का पाठ पढ़ा कर छलने का काम कर रही है कांग्रेस नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बने 7 वर्ष से अधिक हो गए हैं।उन्होंने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा देश के युवाओं से किया था। परंतु उसका उलट ही हुआ आज देश में बेरोजगारों की तादाद ज्यादा बढ़ गई है। रोजगार की बात करने पर यह सरकार धर्म जाति के नाम पर युवाओं को भटकाने का काम करती है। कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि युवा शक्ति एवं महिलाएं इनके जुमलेबाजी को समझते व नकारते हुए जुमलेबाज भाजपा को सबक सिखाऐ व भविष्य में होने वाले चुनाव में एकजुट होकर प्रदेश व देश में विकास परक सोच वाली कांग्रेस पार्टी को ही सत्ता पर विराजमान करें। तभी होगा देश एवं प्रदेश का चहुंमुखी विकास।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।