काशीपुर में बीते 14 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा मंच से प्रदेश में सरकार आने पर 1 महीने के भीतर काशीपुर समेत छह जिलों की घोषणा के बाद से काशीपुर समेत प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस हलचल पैदा हो गई है। इसी के परिप्रेक्ष्य में आज आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा दोनों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि काशीपुर समेत अन्य जिलों के गठन पर दोनों ही दलों की सरकारों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई अब जबकि अरविंद केजरीवाल ने सरकार आने पर 1 महीने के भीतर जिलों को बनाने की घोषणा के बाद से दोनों ही दलों में हलचल पैदा हो गई है।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर आज आम आदमी पार्टी की चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में दीपक बाली ने कहा कि बीते 14 दिसंबर को काशीपुर में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान के मंच से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 1 महीने के भीतर काशीपुर समेत 6 जिले बनाये जाने की घोषणा काशीपुर के जनप्रतिनिधियों और नेताओं के लिए एक जवाब था क्योंकि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने बारी बारी से सत्ता हासिल की लेकिन काशीपुर को आज तक कभी जिला नहीं बनाया। अरविंद केजरीवाल के द्वारा मंच से की गई इस घोषणा के बाद से दोनों ही पार्टियों में खलबली मच गई है और दोनों ही पार्टी के स्थानीय स्तर पर नेताओं के पेट में दर्द हो गया है। उनजोने कहा कि इससे भी अधिक शर्म की बात और क्या होगी कि भाजपा ने पिछले 4 चुनाव केवल जिले के मुद्दे पर जीते लेकिन हर बार काशीपुर की जनता को जिले के नाम पर निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला। देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काशीपुर में वर्ष 2007 में चुनाव प्रचार करने आए थे तो उन्होंने घोषणा की थी कि यहां से भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीता तो काशीपुर को जिला घोषित किया जाएगा मगर जिस तरह राजनाथ सिंह उस चुनावी सभा में पार्टी के काशीपुर के प्रत्याशी का नाम ही भूल गए थे, ठीक उसी तरह राजनाथ सिंह काशीपुर को जिला बनवाने की घोषणा को भी भूल गए और उनकी घोषणा भी झूठी सिद्ध हुई। काशीपुर ऐसा शहर है जो जिला बनाए जाने के सभी मानक पूरे करता है। यहां के लोगों की सहूलियतों और भौगौलिक परिस्थियों को देखते हुए यहां के लोग चाहते थे कि काशीपुर को जिला बनाया जाना चाहिए लेकिन किसी भी सरकार चाहे बीजेपी की रही हो या फिर कांग्रेस की किसी ने भी इस माँग को पूरा कर जनभावनाओं की कोई कद्र अब तक नहीं की। जब से अरविंद केजरीवाल जी ने आप की सरकार बनते ही 30 दिन के अंदर 6 नए जिले बनाने की घोषणा की है विपक्षी दलों की तरफ से बयानबाजी के दौर शुरू हो गए। हम विपक्षी दलों से ये पूछना चाहते हैं कि इनको नए जिले बनाने से क्या दिक्कत है। ये नहीं चाहते क्या ,यहां के लोगों को जिला न बनने से जो दिक्कत हो रही है उसका समाधान हो। ये नहीं चाहते कि यहां की जनता की भावनाओं का सम्मान हो। क्या ये नहीं चाहते कि भौगौलिक परिस्थियों को देखते हुए नए जिले बनाने से जो सहूलियत जनता को मिलेगी वह सहूलियते जनता को ना मिले। उन्होंने कहा कि काशीपुर के स्थानीय नेताओं में इतनी हिम्मत आज तक नहीं हुई कि वह अपने राष्ट्रीय स्तर के नेता को काशीपुर बुलाकर काशीपुर को जिला बनाने की बात करते। वहीं उन्होंने कहा कि आज से एक सवा साल पहले कहीं बैठकर उनके द्वारा दोनों ही विपक्षी दलों पर आरोप लगाया गया था कि यह लोग जनता से झूठे वादे करते हैं और कहते हैं कि जनता के सामने जाकर कह दो लेकिन हकीकत यह है कि कौन सा हमने इन जिलों को बनाना है। अब उनके इस बयान को तोड़ मरोड़ का और एडिट करके जनता के बीच में विपक्षी दलों के द्वारा वायरल किया जा रहा है। यह विपक्षी दलों की बौखलाहट को साबित करता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को काशीपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में अरविंद केजरीवाल के द्वारा की गई इस घोषणा से काफी तकलीफ पैदा हो गई है। वह इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उनके हाथ से पिछले 21 सालों से राज्य की जनता को छलने के लिए चलाए जा रहे मुद्दे को छीन लिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।