यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले कल से सभी बैंकों की चल रही दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आज दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान काशीपुर में अन्य स्थानोन की तरह सभी बैंकों के कर्मी एक बार फिर पंजाब नेशनल बैंक पर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की।
हड़ताल के दूसरे दिन काशीपुर में माता मंदिर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, नैनीताल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कूर्मांचल बैंक समेत काशीपुर के विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल में प्रतिभाग किया। इस दौरान उत्तरांचल बैंक एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री सतपाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देश की करोड़ों करोड़ जनता ने जिन भावनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी को देश की सत्ता की कमान सौंपी थी, भारतीय जनता पार्टी उस पर विफल साबित हो रही है। दूसरे राउंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपना पुराने एजेंडे के तहत देश के उपक्रमों को बेचने का और उनके निजीकरण का सिलसिला जारी रखा है। उन्होंने आगे का आगे बैंकों की इस दो दिवसीय हड़ताल का मुख्य उद्देश्य बैंकों का निजीकरण बंद करने, बैंकों को बेचना बंद करे, तथा देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार देते हुए बैंकों में काफी लंबे समय से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करना है क्योंकि अधिकतर सरकारी योजनाओं को सरकार बैंकों के माध्यम लागू करना चाहती है जिससे बैंक कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ जाता है। सरकार तमाम सरकारी योजनाओं को बैंकों के माध्यम से लागू कर बैंक कर्मियों पर बोझ बढ़ाना चाहती है तो वहीं बैंको का निजीकरण करना चाहती है। सभी बैंक कर्मी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं और इसी के मद्देनजर दो दिवसीय हड़ताल पर हैं जहां बैंकों की हड़ताल से आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो वही बैंकों को 98 लाख हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।