उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विशेष आमंत्रित सदस्य एवं काशीपुर पूर्व मेयर कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि आगामी 16 दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में रैली आयोजित होनी हैं जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा हृदय सम्राट माननीय राहुल गांधी विशाल कांग्रेस पार्टी की महारैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं तथा महारैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने आवाहन करते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की अगुवाई में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की सेना का आत्मसमर्पण करा कर बांग्लादेश का अलग निर्माण कराया अतः सभी सैनिकों व उनके परिजनों से निवेदन है 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाने के लिए इस रैली में जनता के साथ अधिक से अधिक संख्या में देहरादून पहुचें। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई पर नियंत्रण ना करने पर जनता आज भाजपा शासन में त्राहि-त्राहि है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की खोखली नीतियों के खिलाफ माननीय राहुल गांधी जी को सुनने के लिए कांग्रेस की महारैली में सम्मिलित हो तथा उत्तराखंड प्रदेश से भाजपा सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ एकजुट होकर सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार हो जाए। राहुल गांधी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में मिशन 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य भी करेंगे। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने बताया कि सम्मानित कांग्रेसी कार्यकर्ता भी एकजुट होकर महारैली को सफल बनाने के लिए तत्पर रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।