आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काशीपुर दौरे को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजनदिल्ली में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की आगामी 14 दिसंबर को काशीपुर में होने वाली विशाल जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक वाली ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित आम आदमी पार्टी के पार्टी के पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दीपक बाली ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केजरीवाल अपने पांचवें दौरे के तहत उत्तराखंड की महान देवभूमि और मेरी पूज्य जन्मभूमि काशीपुर मैं पधार रहे हैं। काशीपुर की महान जनता की ओर से मैं केजरीवाल का वंदन एवं अभिनंदन करता हूं और उत्तराखंड नव निर्माण का जो सपना लेकर केजरीवाल आ रहे हैं उसके निमित्त काशीपुर सहित उत्तराखंड की सम्मानित जनता से मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि वह दोपहर 1 बजे काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचकर उनके ओजस्वी विचार सुने। आप नेता दीपक बाली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड, हर घर रोजगार तथा रोजगार न मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, देवभूमि के हर जाति व धर्म के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के बाद अपने पांचवे दौरे में काशीपुर में चौथी बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के काशीपुर आगमन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। केजरीवाल का काशीपुर में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत होगा जिसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के काशीपुर आगमन पर उनके स्वागत के लिए आने वाली जनता एवं कार्यकर्ताओं की संख्या भी ऐतिहासिक होगी। एक सवाल के जबाब में दीपक बाली ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही काशीपुर की जनता के वे सभी सपने पूरे किए जाएंगे जिनका वह दशकों से इंतजार कर रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।