उत्तराखंड सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर कुंडेश्वरी तथा आसपास के क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली से आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की राजनीति में फर्क और बदलाव दिखाई देगा।
बीते दिनों बाजपुर में यशपाल आर्य के काफिले पर हुए जानलेवा हमले के बाद हुए काफी हो हल्ले के बात आज बाजपुर के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र के कुंडेश्वरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के परिवार के सदस्यों की मौत के बाद शोक संतप्त परिवारों से मिलकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की एक बहुत बड़ी रैली आहूत की गई है, जिसको कि सफल बनाने के लिए प्रदेश में जगह-जगह बैठकों का दौर चल रहा है। वही उनके द्वारा भी बाजपुर हल्द्वानी जिला नैनीताल क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि इस रैली में सन 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा वहीं इस युद्ध के जीवित जवानों को भी इस रैली में सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली का फर्क, इस रैली का परिवर्तन, इस रैली का बदलाव आगामी विधानसभा चुनाव में सभी को साफ दिखाई देगा। जनता ने मूड बना लिया है वह माफ करने वाली नहीं है और बख्शने वाली भी नहीं है। बाजपुर के अलावा कहीं और से चुनाव लड़े जाने की संभावनाओं को एक सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि बाजपुर उनकी कर्मभूमि है, बाजपुर के अदने से सिपाही और सेवक हैं। उन्हें जनता के बीच में बाजपुर में ही रहना है। मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह पार्टी आलाकमान ने तय करना है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।