December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पत्रकार के घर पर दबंगो का धावा, मौत के घाट उतारने की दी धमकी।

Spread the love

काशीपुर में पत्रकार के घर पर दबंगो ने धावा बोलकर मारपीट करते हुए उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गंगेबाबा रोड निवासी मौ. आरिफ पुत्र रियासत अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती शाम लगभग 6.30 बजे जब उसके पिता घर पर मौजूद थे, इसी दौरान अल्लीखां निवासी अफरोज, खलील, रियाज, दीना, मोहसिन का भाई व अनीस कुछ अज्ञात साथियों के साथ अचानक उसके घर में घुस गये और पिता तथा मौसी नाजमा से गाली-गलौच करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना के दौरान दबंगों ने दुकान में भी घुसकर तोड़फोड़ की और परिजनों को धमकाया कि यदि जसपुर विधानसभा क्षेत्र के एक नेता के विरूद्ध खिलाफ खबर चलायी तो उसे मौत के घाट उतार दिया जायेगा। घटना के बाद से अनहोनी को लेकर परिजन बेहद दहशत में है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त पांचों आरोपियों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, दूसरी और इसी मामले को लेकर आज मीडिया सेंटर के सभागार में पत्रकारों की एक आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से तय पाया गया कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो मामले को उपर ले जाया जायेगा। बैठक में मीडिया सेंटर से जुड़े समस्त पत्रकार उपस्थित रहे। इसके बाद सभी पत्रकार उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार से मिले जिन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।