December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

स्पा सेंटर की आड़ में युवती से कराना चाह रहे थे अनैतिक कार्य, युवती के किया मना तो क्या हुआ…..

Spread the love

काशीपुर में एक युवती द्वारा अपने दूर की रिश्तेदार महिला और उसके पति पर जबरन स्पा सेंटर में काम कराने के नाम पर सैक्स रैकेट व अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही मना करने पर छेड़खानी कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि स्पा सेंटर का स्वामी फरार है।

दरअसल असम निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी दूर की रिश्तेदार सपना विश्वकर्मा पत्नी इशाक उर्फ डेविड निवासी 662 नीर विहार मदनपुर दबास उत्तरी दिल्ली उसे काम दिलाने के नाम पर दिल्ली बुलाया गया। इसके बाद उसे काशीपुर लाया गया। जहां उसे स्पा सेंटर में काम के लिए रख लिया। यहां आने पर स्पा सेंटर में सपना विश्वकर्मा व स्पा सेंटर के स्वामी द्वारा स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट व गंदे कामों के लिए उस पर दबाव बनाने लगे। जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो सपना के पति डेविड ने उसके साथ छेड़खानी कर मारपीट की। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 376/511/323/242/120 बी आईपीसी व 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि मामले की गंभीर को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से आरोपी सपना विश्वकर्मा और उसके पति इशाक उर्फ डेविड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह असम निवासी युवती को अनैतिक देह व्यापार से पैसा कमाने के लिए लेकर आए थे। लेकिन युवती के मुकदमा लिखवाने के बाद वह भागने के प्रयास में थे। सीओ ने बताया कि इस मामले में तीसरा आरोपी स्पा सेंटर का स्वामी फरार चल रहा है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बूधानी, बीना पपोला, रुबी मौर्या, कांस्टेबल मनोज कुमार, महेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रिचा आदि शामिल थे।