देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत समेत 13 सैन्य अफसरों की हैलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक मौत पर देश के साथ साथ प्रदेश भर में शोक की लहर व्याप्त है। प्रदेश के अन्य स्थानो के साथ साथ काशीपुर में भी देर शाम विभिन्न राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला और महाराणा प्रताप चौक पर जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
काशीपुर में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज शाम कैंडल मार्च निकालकर विमान दुर्घटना में मौत का शिकार हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत तथा अन्य सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि व्यक्त किया। आप कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने किया। नगर निगम से शुरू हुआ कैंडल मार्च महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना, साधु सिंह एडवोकेट, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत, उपाध्यक्ष पूजा अरोरा, महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष ऊषा खोखर, मधुबाला सचदेवा, रजनी चौहान, विनोद सिंह नेगी, अमित सक्सेना, लकी माहेश्वरी, आरेंद्र वर्मा, रजनी पाल, प्रवीण कुमार, शहजाद राय, अजय वीर यादव, अशोक कुमार, गौरव दहिया, हर्ष कक्कड़, शिवम चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गुरुवार को रुद्राक्ष गार्डन में पूर्व सैनिकों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व सैनिक रमेश रावत, विक्रम सिंह, सुभाष भारद्वाज, भूपेन्द्र शाह, महिपाल सिंह नेगी, भवान सिंह रावत, जगदीश गोसाईं आदि शामिल थे। वहीं ब्राह्मण उत्थान सभा, कांग्रेस पार्टी ने भी महाराणा प्रताप चौक तक कैंडल जलाकर एमपी चौक पर हादसे में मृत सैन्य अफसरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के द्वारा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित अर्पित करने वालों में मनोज जोशी एडवोकेट, त्रिलोक सिंह अधिकारी, विमल गुड़िया, अलका पाल, मुशर्रफ हुसैन, सचिन नाडिग, पंकज पंत, चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, विकल्प गुड़िया आदि मौजूद रहे।
वहीं अन्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत सैनिक कॉलोनी स्थित गोली चौक पर सैनिक व पूर्व सैनिकों के परिजनों ने सीडीएस विपिन रावत के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पार्षद बीना नेगी, जयंती थापा, धनेश्वरी देवी, प्रकाश नेगी, सुरेंद्र सिंह जीना, पूर्व सांसद बलराज पासी, डॉ. यशपाल रावत, अलका पाल, विक्रम गोंसाई, विजय बिष्ट, सूरज पटवाल, सुरेंद्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह कंडारी, ज्योतिर्मय बिष्ट, मोहन सिंह गुसाईं, महिपाल सिंह रावत, अभिषेक बलौदी, अजय नेगी, रमेश सिंह रावत, आशुतोष, सुरेंद्र शाह, भारतेंदु आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।