December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राकेश टिकैत पहुंचे काशीपुर सरकार के फैसले को बताया हवा हवाई।

Spread the love

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन सूत्रधार रहे किसान नेता राकेश टिकैत आज काशीपुर पहुंचे। देर रात बाज़पुर में रुकने के बाद आज काशीपुर पहुंचे राकेश टिकैत एक निजी विवाह समरोह में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।

काशीपुर में जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में निजी विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे किसान नेता और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार के द्वारा किसान कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमों के वापस लिए जाने को हवा हवाई करार देते हुए कहा कि यह अभी हवा हवा में कह रहे हैं मगर मिल कुछ नहीं रहा। मीडिया के माध्यम से ही हमें भी पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अभी बातचीत के लिए कोई ऑफर नहीं आया है। जब तक बातचीत और समाधान नहीं होगा और लोग संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हम बॉर्डर पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड किसानों पर हजारों मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर ट्रैक्टर चलाना क्या अपराध है। एमएसपी पर गारंटी कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और मृत किसानों को मुआवजे के जैसे मुद्दों पर सरकार व टेबल बातचीत करे साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर सरकार को भेज दी है सरकार को जो भी बातचीत करनी है, इस कमेटी से कर ले लेकिन सरकार बातचीत नहीं बल्कि वैसे ही बॉर्डर से घर वापस भेजना चाहती है। वहीं उन्होंने अजय टैनि मामले पर टैनि के खिलाफ कार्यावाही की मांग की। उन्होंने कहा कि खाली होंगे तो सभी बॉर्डर खाली होंगे। मांगें पूरी किये जाने के संबंध में बैठक के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता तक इंतजार करेंगे उसके बाद रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने साफ स्पष्ट कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा आने वाले चुनाव में अपना कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारने जा रहा है। आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर हम दिल्ली में एकत्र नहीं होने जा रहे हैं। 3 दिन पूर्व बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए जानलेवा हमले पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने उसे निजी करार दिया और कहा कि किसी को पर कोई हमला हो उन्हें क्या उन्होंने कोई हरकत की होगी तो घटना घटी होगी।