December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप के चुनाव कैम्पेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नगर निगम मेयर से की यह मांग।

Spread the love

आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नगर निगम की मेयर से मांग की है कि वे अति शीघ्र अपनी बोर्ड मीटिंग बुलाकर शहर की ज्वलंत जन समस्याओं, टूटी पड़ी सड़कों एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के बारे में समीक्षा कर शहर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं ताकि नगर निगम क्षेत्र की जनता राहत महसूस कर सकें। आप नेता बाली ने कहा है कि आज काशीपुर डबल इंजन नहीं बल्कि पाच पाच इंजनों की सरकार होने के बावजूद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। शहर की अधिकांश सड़कें गड्ढों में समा चुकी हैं ।अनेक जगह स्ट्रीट लाइट या तो है नहीं या फिर वह खराब पड़ी है जिससे लोगों को आवागमन मैं तो परेशानी होती ही है साथ ही रात के अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी तत्व क्षेत्र में सक्रिय है और आए दिन लूटपाट व चोरी की वारदातें हो रही हैं । जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम सीमा में शामिल किए गए हैं उन क्षेत्रों का तो बहुत ही बुरा हाल है ।वहां जन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं। आप नेता ने कहा है कि अभी 2022 के विधानसभा चुनाव के मददेनजर लगने वाली आचार संहिता में डेढ़ 2 माह का समय बाकी है ।ऐसे में मेयर साहिबा को चाहिए कि वह देहरादून जाएं और अपनी पार्टी की मौजूदा प्रदेश सरकार से शहर के विकास के लिए बजट लेकर आए और जन समस्याओं का समाधान करें। उन्हें चाहिए कि समय पर जो गरीब जनता हाउस टैक्स जमा नहीं कर पाई उस पर लगाई गई पेनल्टी शासन स्तर से समाप्त कराए।