उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ॰ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि सबका साथ सबका विकास करने वाली भाजपा ने देश में महंगाई के चाबुक से हर वर्ग की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है। जहा पूर्व से ही जनता पेट्रोल व डीजल, रसोई गैस, खाद्यान्न के बढ़ते मूल्यों से परेशान है ऐसे में आज विभिन्न कंपनियों के मोबाइल रिचार्जओं टीवी चैनल्स की कीमतों में मूल्य बढ़ोतरी के साथ ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹100 की बढ़ोतरी कर दी गई है। यहां तक की माचिस जैसी वस्तु के मूल्य में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है जोकि सीधे तौर पर जनता पर महंगाई का चाबुक मारने के समान है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जो अब चुनावी घोषणाओं के चलते प्रदेश की जनता को मात्र झुनझुना थमा रहे हैं विकास नहीं अपने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के निष्क्रिय कार्यों पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब इनके मंसूबों में नहीं आने वाली आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि क्षेत्र एवं प्रदेश की सम्मानित जनता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को ही आगामी विधानसभा चुनाव में चुनकर सत्ता में भेजकर क्षेत्र एवं प्रदेश का चहुमुखी विकास कराने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना होगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।